
दुर्गागंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज, भानीपुर, अभोली ब्लाक में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम के थीम के तहत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही व ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ विवेक श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण करके लोगों को संदेश देते हुए कहा कि हम भले ही कितनी तरक्की कर लें लेकिन जब तक हम पर्यावरण को संतुलित नहीं रखेंगे तब तक हम बेहतर तरीके से अपना जीवन यापन नहीं कर सकते हैं क्योंकि इन दोनों भौतिकता के चलते लोग पौधों को काटकर तरह-तरह के फैक्ट्री कल कारखाने लगा रहे है लेकिन उससे होने वाले दुष्परिणामों को ध्यान में नहीं रख पा रहे हैं। जिसका परिणाम यह है कि अतिवृष्टि, अनावृष्टि, प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव ने उपकेंद्रों पर कुल 66 ट्री गार्ड वितरित करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम के तहत सीएचसी परिसर में कुल 100 पौधे लगाकर लोगों को संदेश दिया कि पौधें लगाकर ही अपना दायित्व न निभाएं बल्कि पौधों का संरक्षण भी जरूरी है इसलिए हमने 66 ट्री गार्ड मंगाया है जिसके द्वारा पौधों को घेरकर सुरक्षित किया जाएगा। सीएचसी अधीक्षक ने सभी उपकेंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ट्री गार्ड दिया और लोगों को संदेश देते हुए कहा कि पौधे लगाने से ज्यादा पौधों को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है इसलिए पौधे को लगाकर ही ना छोड़े उसकी नियमित देखभाल भी करें। प्राथमिक स्वास्थ्य दुर्गागंज में प्राथमिक चिकित्साधिकारी डॉक्टर मोहम्मद परवेज ने पीएचसी परिसर में 50 पौधे लगाए। इस मौके पर डॉक्टर पंचदेव, संजीत शुक्ला, अजीत कुमार, मुकेश बिंद, महेश बिंद, राणा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।