दुर्गागंज। पवित्र सावन मास में गुरुवार को धनऊपुर, भानीपुर से कांवरियों का दल बाबा वैद्यनाथ के दर्शन जलाभिषेक के लिए गाजे बाजे ढोल नगाड़ों के साथ से प्रस्थान किया। आस्था एवं श्रद्धा के सावन महिने में कावरियों द्वारा सर्व प्रथम सुल्तानगंज से गंगा स्नान के बाद बाबा का जलाभिषेक करने के लिए कांवर उठाकर बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक कर दर्शन करेंगे।


बाबा बासुकीनाथ राजगीर में दर्शन पूजन करने के पश्चात, वापसी में बाबा विश्वनाथ वाराणसी में जलाभिषेक करके घर आयेंगे।घर पर विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ पूजन करते हुए हर हर महादेव के गगनभेदी नारों के साथ बड़ों का आशीर्वाद लेते हुए, बाबा बूढ़े नाथ मंदिर में पूजन अर्चन करते हुए भगवा मय कांवरिया काफी उत्साह व जोश के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम प्रस्थान किया।कांवरियों में दिलीप मिश्रा, दीपक मिश्रा, शुभम मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, प्रदीप तिवारी, सूरज तिवारी, पवन राजा, राजन प्रजापति, आकाश दुबे, विकास दुबे, इंदल यादव, रमेश तिवारी आदि लोग शामिल रहे।