मीरगंज। 2006 बैच के पुलिस सवैया गाँव निवासी कमलेश कुमार यादव को भारत सरकार के गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा सेवा अभिलेख के आधार पर अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किये जाने पर उन्हे सम्मानित किया गया है। उनके पदक मिलने पर गाँव के लोगो मे खुशी है। सवैया गाँव निवासी राजकरन यादव के पुत्र कमलेश कुमार यादव 2006 के पुलिस कर्मी है वह इन दिनों पुलिस हेड क्वाटर मे कार्यरत है तथा हेड कांस्टेबल के पद पर अपनी सेवा दे रहे है पुलिस विभाग मे विशिष्ट कार्य करने पर उन्हे उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। पुलिस हेड क्वाटर लखनऊ के एसपी के पी यादव ने उन्हे पदक लगा कर सम्मानित किया। कमलेश कुमार यादव 2006 मे कास्टेबल के पद पर नियुक्त होने के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलो बदायूं सहारनपुर वाराणसी प्रयागराज चन्दौली मे सेवा देने के बाद वर्तमान समय मे हेड क्वाटर लखनऊ मे अपनी सेवा दे रहे है। उन्हे उत्कृष्ट सेवा पदक मिलने के बाद गाँव मे खुशी है। गाँव के अशोक यादव बाबा, दीनानाथ यादव, सूर्य प्रकाश यादव, ईश्वर कुमार, मनोज यादव, विजय जायसवाल, बिभाष यादव पत्रकार, दान बहादुर यादव पूर्व प्रधान सहित तमाम लोगो ने बधाई दी है।