जंघई।डीआएम उत्तर रेलवे लखनऊ ने जंघई जंक्शन पर हो रहे नान इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वाराणसी प्रतापगढ़ रुट पर स्थित जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के तहत कराये गये कार्य का नान इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है जिसके तहत 3 सितंबर से 22 सितंबर तक ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। गुरुवार दोपहर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचींद्र मोहन शर्मा विशेष सैलून से 12 बजे पहुचें और स्टेशन पर हो रहे कार्यो का निरीक्षण किया और पावर केबिन प्लेटफार्म नंबर एक से पांच तक का निरीक्षण करते हुए कंस्ट्रक्शन विभाग के लोगों को नान इंटरलॉकिंग कार्य को सेफ्टी के साथ समय से करने का निर्देश दिया। लगभग एक घंटे तक जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने के बाद डीआरएम करीब 1 बजे विशेष सैलून से लखनऊ वापस चले गये। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव, एडीआरएम-2 नीलीमा सिह, स्टेशन अधीक्षक कोमल सिह, सीएमआई आनंद श्रीवास्तव, आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार, जीआरपी चौकी इंचार्ज अली अतहर मौजूद रहे।