
जंघई। शारदीय नवरात्रि में बूढ़े नाथ सेवा समिति के तत्वाधान मे नव दुर्गा पूजा पंडाल में प्रतिदिन सुबह शाम भक्तों द्वारा पूजन-अर्चन आरती भजन कीर्तन किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात नवरात्रि संपन्न होने पर पूर्णाहुति हवन आरती महाप्रसाद का आयोजन किया गया। दशहरे के दिन शनिवार को बाजे-गाजे डीजे के साथ मां की भव्य प्रतिमा की विसर्जन यात्रा निकाली गई और पास के जलाशय में विसर्जन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान भानीपुर सौरभ पांडेय, कृपाशंकर मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, रमेश पांडेय, राजेश पांडेय, मनीष पांडेय, आदर्श पांडेय, मुख्य यजमान सूरज पांडेय, अजीत सिंह, रंजीत यादव, संजय गौतम, अमन शर्मा, रिंकू विश्वकर्मा, संदीप सिंह, राजू सिंह, गोरेलाल शुक्ला, दूधनाथ साहू, लल्लू साहू, रोशन साहू, प्रधान प्रतिनिधि भानीपुर राकेश पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।