जंघई।सरायममरेज़ थानातंर्गत जंघई डाकघर से बरामद 500 ग्राम अवैध गांजा के मामले में सरायममरेज थानाध्यक्ष सुनील मिश्र के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब डाकघर के कर्मचारियों ने पिछले दिनों एक पार्सल को संदिग्ध मानते हुए चेकिंग के लिए रोका तो चेकिंग से पहले ही पार्सल लेकर आया व्यक्ति मौके से भाग निकला। सूचना पर डाकघर पहुंचे जंघई चौकी प्रभारी उमाकांत ने टीम के साथ पार्सल की जांच कराई तो तौल के दौरान 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसमें से 20 ग्राम को नमूने के रूप में सुरक्षित किया गया। पुलिस जांच में पार्सल भेजने वाले का नाम अंकुश तिवारी, मीरगंज थानातंर्गत गोधना बाजार, किशनुदासपुर, जौनपुर का निवासी है। वहीं पार्सल का पता तमिलनाडु के तिरुपुर जिले का पाया गया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।