जंघई।रधईपुर, महरछा गांव निवासी आचार्य शिवमोहन पांडेय अपनी पत्नी पार्वती पांडेय एवं आचार्य मनमोहन पांडेय अपनी पत्नी आरती पांडेय के साथ रविवार को पितृ पक्ष में अपने माता पिता एवं पूर्वजों के श्राद्ध हेतु मंत्रोच्चारण के बीच तर्पण पिंडदान के माध्यम से सभी बंशावली पर ध्यानपूर्वक ध्यान केंद्रित करके अपने अराध्य इष्टदेव एवं पूर्वजों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष एवं अपने परिवार खानदान की सुख समृद्धि हेतु गया धाम प्रस्थान किया। पित्रों के श्राद्ध से मोक्ष की प्राप्ति होती है पितृ पक्ष मे ही लोग पितरों के तर्पण हेतु गया धाम मे पिंडदान करते है। पारिवारिक सदस्यों, खानदान तथा क्षेत्रवासियों के संग गाजे बाजे के साथ भ्रमण करते हुए गांव के प्रत्येक घर की सुख शांति हेतु खानदान के घरों में अक्षत छिड़कते हुए प्रस्थान किया। इस अवसर पर आचार्य कृष्ण मोहन पांडेय, शुभम पांडेय, संजीव पांडेय, संकेत पांडेय, वेदाचार्य संदीप पांडेय, वैदिक शिवम शुक्ला, पंडित अभय पांडेय, अरुण पांडेय, प्रधान सीताराम तिवारी, राजमणि त्रिपाठी, राजित राम तिवारी, दिनेश तिवारी, विजय शंकर तिवारी, शेषमणि शुक्ला, ओमप्रकाश शुक्ला, मून्नू तिवारी, नन्हे तिवारी, प्रमोद तिवारी, भोलानाथ तिवारी, राजकिशोर तिवारी, संजय तिवारी, मोनू पांडेय, गोलू पांडेय, काजू, खुशबू आदि लोग मौजूद रहे।