
जंघई।सरायममरेज थानातंर्गत वारी कैथान गांव निवासी गौरव श्रीवास्तव राहुल पुत्र स्व. दिनेश श्रीवास्तव सिंचाई विभाग वाराणसी में कार्यरत हैं। परिवार सहित वाराणसी रहते हैं उनकी मां एवं छोटा भाई सौरभ श्रीवास्तव गोलू गांव एवं वाराणसी में भी रहते हैं 7 सितंबर को सभी लोग वाराणसी गये थे और 14 सितंबर रविवार शाम को सब लोग गांव आए तो देखा कि घर का मुख्य ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है जब अंदर जाकर देखा तो आलमारी बक्सा टूटा हुआ मिला सोने चांदी के सभी जेवर, पीतल के बर्तन नगदी 20 हजार गायब मिला। सरायममरेज पुलिस को सूचित किया गया तो एसएचओ सरायममरेज सुनील कुमार मिश्र मौके पर पहुंचें और मौके का मुआयना करते हुए चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों के अनुसार सौरभ की शादी फरवरी में होनी है तो घर वालों ने गहना बनवाया था और गौरव की पत्नी का भी गहना भी रखा था परिजनों के अनुसार करीब 15 लाख के उपर गहना चोरी हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार ड्रोन कैमरे की गतिविधियों से स्थानीय निवासियों में भय का माहौल बन गया है क्षेत्र में लगातार दिखाई दे रहे ड्रोन कैमरों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। ग्रामीणों का मानना है कि चोर ड्रोन कैमरे के माध्यम से घरों की पहचान कर रहे हैं इस डर से ग्रामीण रात में सोने की बजाय लाठी-डंडे लेकर गश्त कर रहे हैं। जब भी आसमान में ड्रोन दिखाई देता है, लोग तुरंत 112 पर पुलिस को सूचित करते हैं पिछले एक सप्ताह से यह स्थिति बनी हुई है लोग चोरी के डर से सो नहीं पा रहे हैं। क्षेत्र में कुछ चोरियां भी हुई हैं, हालांकि इनका ड्रोन से कोई सीधा संबंध साबित नहीं हुआ है। एसएचओ सरायममरेज ने बताया कि मामले की जांच चल रही है पुलिस क्षेत्र के सभी ड्रोन संचालकों की पहचान कर रही है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और ड्रोन संचालकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे।