जंघई‌।भारतीय यूनियन बैंक जंघई के शाखा प्रबंधक सतेंद्र सिंह का स्थानांतरण होने पर बैंक कर्मचारियों ने विदाई समारोह आयोजित किया। शाखा प्रबंधक सतेंद्र सिंह अपने ढाई साल के कार्यकाल में क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी। सरल, मिलनसार उदार एवं मृदुभाषी शाखा प्रबंधक को कर्मचारियों ने बोझिल नयनों से सम्मान के साथ विदाई दिया। इस आयोजन में स्टाफ और ग्राहकों ने उनके योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जाती हैं। स्टाफ के सदस्यों द्वारा शाखा प्रबंधक के कार्यों, मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की गई। शाखा प्रबंधक सतेंद्र सिंह ने अपने ढाई साल कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया और सभी को भविष्य के शुभकामनाएं देते हुए प्रस्थान किया। इस अवसर पर बैंक स्टाफ मे अभिषेक, शिखा, रामकृष्ण, ज्ञानेंद्र, वर्षा, ओम प्रकाश, सत्य प्रकाश, रवि पाल मौजूद रहे।