
जंघई।सरायममरेज थानातंर्गत बघेड़ी यादव बस्ती गांव में शनिवार शाम को धनराज यादव के घर मे पीछे से दो चोरों ने अंदर प्रवेश किया और घर के अंदर बक्सा एवं ताला में रखा लाखों का जेवर ताला तोड़कर चुरा कर जाने लगे तो रसोई मे मौजूद धनराज की बहू ने देखा और हल्ला मचाया तो चोरों ने उसके सिर पर प्रहार कर दिया और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन खेत में काम कर रहे थे सूचना पर पहुंचे फिर डायल 100, चौकी जंघई, सरायममरेज थाना को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया। चौकी इंचार्ज जंघई उमाकांत ने कहा कि चोरों का पता लगाया जा रहा है, चोर स्थानीय भी हो सकते हैं, जिनको यह पता था कि घर पर कोई नहीं है और शाम 5 बजे चोरी करने पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनो क्षेत्र में हो रही चोरी और जगह जगह रात में उड़ रहे ड्रोन से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। पुलिस गश्त अति आवश्यक है ग्रामीण दिन भर खेती, किसानी, घरेलू कार्य करके थक जाते हैं फिर भी रात में जागकर पहरा दे रहे हैं।