
जंघई।मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत मिशन शक्ति प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक बलवंत सिंह, उप निरीक्षक आराधना सिंह, उप निरीक्षक मिताली सिंह, उप निरीक्षक प्रिया त्रिपाठी, उप निरीक्षक यशवंत कुमार, कांस्टेबल रामाश्रय यादव एवं अजय चौहान ने सोमवार सांयकालीन चेकिंग के दौरान थाना सरायममरेज क्षेत्र के मड़वा दुर्गा पूजा पंडाल एवं भीड़ भाड़ इलाकों में जाकर को मौजूद बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करते हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना सरायममरेज पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र के विषय में बताया गया, तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, सामूहिक विवाह योजना, चिकित्सा संबंधी आयुष्मान योजना आदि पर केंद्रित सूचना पर गहनता से वार्ता कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112,फायर ब्रिगेड हेल्पलाइन नंबर 101 आदि के बारे में जानकारी दी गई जिसमें साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में अवगत कराया गया व क्षेत्र में फर्जी ड्रोन उड़ने की अफवाहों के निराकरण के बारे में बताया गया।