जंघई।कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा पूरे मिश्र, बरियांवा चौरा माता मंदिर प्रांगण में शुभम शुक्ला के संयोजन में भव्य भजन संध्या देवी जागरण प्रस्तुत किया गया। जिसमें सुविख्यात गायक कलाकार विकास पांडेय इलाहाबादी एवं श्वेता बयार ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया, उपस्थित लोग देवी गीत, पचरा एवं अन्य भक्ति गीत सुनकर भावविभोर हो गए। गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ मां के जयकारे के बीच भक्ति गीतों का दौर प्रारंभ हुआ। विभिन्न कर्ण प्रिय गीतों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु भक्ति सागर में गोते लगाने पर विवश हो गए। विकास इलाहाबादी ने देवी गीत, भक्ति गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार अंजाना ने किया। इस अवसर पर पिंटू तिवारी, सूरज मिश्रा, राजेश शुक्ला, मातेश्वर शुक्ला, बबलू शुक्ला, सुशील पांडेय, प्रभात तिवारी, गौरव पांडेय, मालिक तिवारी, दिनेश पांडेय, राजू, प्रभात, गौरव, सूरज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।