जंघई।शारदीय नवरात्रि में जय मां चौरा धाम माता मंदिर बरियांवा शुक्लान में भक्तों द्वारा सुबह शाम पूजन-अर्चन आरती भजन कीर्तन किया गया जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिभाव में सराबोर होकर मां की पूजा अर्चना में सभी भक्त लीन रहे। मंगलवार रात्रि में महागौरी स्वरुप का पूजन, अर्चन, आरती किया गया। बुधवार को पूर्णाहुति हवन एवं प्रसाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जवाहर लाल शुक्ल, विद्या कांत शुक्ल, सिपाही शुक्ल, प्रेमशंकर, कृपाशंकर, राजेश, अखिलेश, मिथिलेश, जीत नारायण, महेंद्र शुक्ल, शैलेंद्र, जगदीश नारायण, शिवम, राजीव, राम आसरे, मकोई, त्रिवेणी, जयेंद्र बबलू शुक्ल मौजूद रहे।