जंघई।जंघई दशहरा मेला के दूसरे दिन सुबह 5 बजे से 2 बजे दोपहर तक सिर्फ महिलाओं के लिए जंघई बाजार में लगने वाले मेले मे महिलाओं की संख्या हजारों मे रही जिसमें महिलाओं ने जमकर खरीददारी किया। आजादी के बाद से ही शुरु हुए इस मेले मे पुरुष प्रवेश पूर्णतया वर्जित होता है जिसमें महिलाओं एवं सिर्फ पांच साल के बालक को जाने की छूट होती है। मेले की तैयारियों एवं व्यवस्था हेतु एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह, एसएचओ सरायममरेज सुनील कुमार मिश्र ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया ताकि मेला सुचारू रूप से संपन्न हो सके। चौकी इंचार्ज जंघई उमाकांत, उपनिरीक्षक सौरभ यादव एवं आराधना सिंह, प्रिया त्रिपाठी एवं आधा दर्जन उपनिरीक्षकों एवं दर्जनों महिला, पुरुष कांस्टेबल एवं पीएसी एवं होमगार्ड के जवान मेला क्षेत्र में तैनात रहे और मेला क्षेत्र में भ्रमण करते रहे जिससे मेला सकुशल संपन्न हुआ। महिलाओं ने मेले में जमकर खरीदारी किया मेला क्षेत्र एवं बाजार की समस्त गलियों में अत्यधिक भीड़ नजर आई जंघई बाजार के व्यापारियों ने मेला क्षेत्र में महिलाओं, बहन, बेटियों का स्वागत करते हुए उचित मूल्य पर सामान उपलब्ध कराया एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सहयोग किया।