जंघई।सरायममरेज थानांतर्गत क्षेत्र मर्रो गांव में एक प्रेमी जोड़ा शुक्रवार को अचेतावस्था में पाए गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित  किया तो सरायममरेज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में युवक की सांसें थम गई। स्थानीय लोगो ने बताया कि 4 दिन पहले घर से भागे प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाया लिया और प्रेमी युगल तड़पते हुए मर्रो पेट्रोल पर के नजदीक मिले थे अस्पताल ले जाते समय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 17 वर्षीय किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतक शिवम मौर्या सरायममरेज थाना क्षेत्र के मवैया हिंदुवानी गांव का रहने था जबकि प्रेमिका पड़ोस के ही पूरे लूटई गांव के रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी से शिवम प्रेम संबंध था दोनों के रिश्ते की जानकारी जब परिवार को हुई तो उनके मिलने पर रोक लगा दी। मौका पाकर 30 सितंबर प्रेमी युगल घर से भाग निकले परिवार के लोग लगातार उनकी तलाश कर रहे थे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल रहा था इसके बाद किशोरी की मां ने सरायममरेज थाने में तहरीर दिया था, तहरीर के आधार पर शिवम के खिलाफ नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने के मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद शिवम की तलाश के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी करना शुरू कर दिया। इस मामले में डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत का कहना है कि प्रेमी युगल दोनों अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते थे शिवम मौर्य पिछड़ा वर्ग का था जबकि किशोरी दलित समुदाय से है पुलिस फिलहाल जाँच का दायरा बढ़ा रही है और इस मामले मे पूंछताछ जारी है।