
जंघई।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर गंगापार जिले के प्रतापपुर खण्ड के जंघई मंडल में विजयदशमी कार्यक्रम पर पथ संचलन कार्यक्रम राम जानकी मंदिर से जंघई बाजार तक स्वयंसेवकों के ऊपर पुष्प वर्षा के साथ निकाला गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता काशी प्रांत के सह मार्ग प्रमुख राजेश्वर सिंह जी लालबहादुर सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि हिंदू समाज को संगठित करने के लिए संघ की स्थापना दशहरा के दिन 1925 में डा. केशव के द्वारा स्थापित किया गया। हिंदू धर्म में सनातन से समाज समरस था शबरी के झूठे बैर भगवान राम खाए, निषाद राज बचपन के सहपाठी थे। गुरु जी ने देश और समाज के लिए वह मानकर चले कि गाड़ी ही हमारा घर है जीवन भर समाज और संघ के लिए काम किया। संघ अपने देश और समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए आज 100 वर्ष की यात्रा पूरी कर लिया है। इसी तरह से सेवा करते हुए संघ भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष महंत चंद्रमा प्रसाद ने कार्यक्रम में आए सभी स्वयंसेवकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हृदय नारायण पूर्व प्रधानाचार्य अखिलेश जी, संजय जी जिला प्रचार प्रमुख, किशन जी बजरंग दल रमेश जी खण्ड कार्यवाह, अशोक जी, राजू भाई साहब, चंद्र प्रकाश जी जिला गोरक्षा प्रमुख, शैलेश, अखिलेश सिंह, संदीप तोगड़िया, सत्यम, प्रवीण, सोनू, आदर्श आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।